43 जिलों में 11098 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा जनजातीय कार्य विभाग
43 जिलों में 11098 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा जनजातीय कार्य विभाग
स्कूल शिक्षा विभाग पहले जारी कर चुका है जिलावार रोस्टर
स्कूल शिक्षा विभाग के बाद जनजातीय कार्य विभाग ने भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार रोस्टर जारी कर दिया है। जनजातीय कार्य विभाग 43 जिलों के स्कूलों के लिए 11098 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें 2790 अतिथि शिक्षकों के लिए और 8308 पद सामान्य कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व हैं।
जनजातीय कार्य विभाग ने भोपाल और इंदौर जिले में मामूली वैकेंसी निकाली है। भोपाल जिले में 8 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी। इंदौर में 2 पद की वैकेंसी है। इस विभाग के अंतर्गत सबसे ज्यादा वैकेंसी मंडला में 1155, डिण्डौरी में 1061, धार में 869, अलीराजपुर में 1379, झाबुआ में 1771, बड़वानी मैं 1709, शहडोल में 551, खरगौन में 571 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। दोनों विभाग के 18527 पदों पर भर्ती होनी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7429 पदों के लिए सोमवार को जिलावार रोस्टर जारी कर चुका है। यह 20 जिलों के लिए भर्ती करेगा। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर जैसे जिलों के लिए एक भी पद विज्ञापित नहीं किया है।
यह दस्तावेज करने होंगे अपलोड....
उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टल tre.mponline.gov.in पर तय समय सीमा में करीब 10 तरह के दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इनमें कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, स्नातक उपाधि होने पर सभी सेमेस्टर / वर्ष की मार्कशीट (लागू होने की दशा में), आरक्षण के लिए संबंधित वर्ग का वैध प्रमाणपत्र, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, डीएएलएड, बीएड की सभी मार्कशीट, यदि उपनाम में परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र या नाम एवं उपनाम दोनों में परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति (लागू होने पर) शामिल हैं। सत्यापन के पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी ।।
खास निर्देश - अतिथि शिक्षकों के लिए 25% सीट रिजर्व की गई हैं। अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में रिक्त रहे पदों को अन्य अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। • भर्ती काउंसलिंग के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 200 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपए प्रोसेसिंग फीस तय की गई है।
Pdf download ke liye niche di gai link par click kare.
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें