प्राथमिक शिक्षक भर्ती - दस्तावेज अपलोड की बड़ी खबर
प्राथमिक शिक्षक भर्ती... 9 दिसंबर से अपलोड होंगे ओरिजनल दस्तावेज
राज्य सरकार के शासकीय प्राइमरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रोसेस शुरू चुकी है। गेस्ट टीचर की मार्किंग की प्रक्रिया हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में 18527 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 6 दिन बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2020 के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होगी। वहीं 7 दिन बाद यानी 9 दिसंबर से उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टल पर ओरिजनल दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने हैं। लेकिन, कई उम्मीदवार मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सितंबर में आयोजित डीएलएड सेकंड की परीक्षा के रिजल्ट की मार्कशीट नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। वहीं दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर है। माशिमं के सेक्रेटरी श्रीकांत बनोठ का कहना है कि शुक्रवार को ही संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर स्थिति जानेंगे। छात्रहित में जल्द से जल्द मार्कशीट उपलब्ध कराने की कोशिश होगी। उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें माशिमं द्वारा वेबसाइट पर जारी प्रोविजनल मार्कशीट के आधार पर भर्ती में शामिल किया जाए या फिर 9 दिसंबर तक ओरिजनल मार्कशीट उपलब्ध हो जाए।
उम्मीदवार बोले- पहले सेकंड ईयर की मार्कशीट चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें