शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी खबर - Madhya Pradesh Teachers News

बुधवार, 16 नवंबर 2022

शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी खबर

 शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी खबर


शिक्षकों की रुकी हुई ट्रांसफर प्रक्रिया आज से फिर शुरू होगी

सीएम राइज, मॉडल, एक्सीलेंस स्कूल शामिल नहीं

       स्कूल शिक्षकों की रुकी हुई ट्रांसफर प्रक्रिया बुधवार से फिर शुरू हो रही है। सीएम राइज, मॉडल, एक्सीलेंस स्कूलों को इससे अलग रखा गया है। बुधवार से शुरू हो रही ट्रांसफर प्रक्रिया में उन शिक्षकों को भी रिलीव किया जाएगा, जो ट्रांसफर होने के बाद भी रिलीव नहीं हुए थे। यह प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी। इनको 25 नवंबर तक नए स्कूल में जॉइन करना होगा। साथ ही ट्रांसफर कैंसिल कराने की सुविधा भी इन्हें दी गई है। इधर, सीएम राइज स्कूल में ट्रांसफर पर रोक से यहां नियुक्त शिक्षक परेशान हैं। दरअसल, इन स्कूलों के - शिक्षकों को वेतन, सुविधाएं सामान्य स्कूलों की तरह मिल रही हैं, लेकिन जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसके चलते यह यहां से सामान्य स्कूलों में जाने की जुगत में हैं। शिक्षकों की शिकायत है कि रोज मीटिंग के नाम पर प्राचार्य शाम 6:00 बजे तक रोक रहे हैं। पीरियड भी ज्यादा लेने पड़ रहे हैं। नव नियुक्त शिक्षक विवेक पाठक का कहना है कि सीएम राइज स्कूलों से सामान्य स्कूलों में ट्रांसफर पर रोक - समझ में आता है। लेकिन कई शिक्षक जो एक से दूसरे सीएम राइज स्कूलों में जाना चाहते हैं, उन्हें छूट दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad