माध्यमिक शिक्षक पद के लिए जरूरी दस्तावेज - Madhya Pradesh Teachers News

सोमवार, 21 नवंबर 2022

माध्यमिक शिक्षक पद के लिए जरूरी दस्तावेज

 माध्यमिक शिक्षक भर्ती की बड़ी खबर 


माध्यमिक शिक्षक पद के लिए जरूरी दस्तावेज


 ■ जन्मतिथि के प्रमाणीकरण के लिए 10वीं, 12 वीं की अंकसूची

■ स्नातक उपाधि की तीनों वर्षों या प्रत्येक सेमेस्टर की अंकसूची

 ■ आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो मध्यप्रदेश के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो

■ मध्यप्रदेश का स्थानीय निवास प्रमाणपत्र 

■ अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र

■ दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी नवीनतम डिजिटल प्रमाण पत्र

■ बीएड की अंक सूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की) / डीएलएड की

अंक सूची समस्त सेमेस्टर अथवा समस्त वर्षों की

■ आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू हो।

■ उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad