अनुभव प्रमाण पत्र - आज की बड़ी खबर
अनुभव प्रमाण पत्र के लिए नहीं भटकना होगा अतिथि शिक्षकों को
भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के एक निर्णय से अतिथि शिक्षकों को राहत मिली है। अब अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र के लिए अब उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 18000 से ज्यादा पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रचलन में है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 25% पद आरक्षित किए गए हैं। अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों पर भर्ती का लाभ लेने के लिए अतिथि शिक्षकों द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिसको लेकर अतिथि शिक्षक संकुल प्राचार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने उन्हें राहत देने के लिये अतिथि शिक्षकों के प्रमाण पत्र तत्काल बनाने के निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देश में अब समस्त संकुल प्राचार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र तत्काल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के तहत अब किसी भी स्थिति में संकुल प्राचार्य जिला शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र के आवेदन को अपने स्तर पर लंबित नहीं रख सकेंगे। यदि किसी अतिथि शिक्षक द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र की मांग की जाती हैं तो संबंधित संकुल प्राचार्य द्वारा तत्काल अनुभव प्रमाण पत्र के प्रकरण को एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तैयार कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को फॉरवर्ड करना होगा तथा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शीघ्र ही आवेदन का निराकरण कर संबंधित को डिजिटल साइन करके अनुभव प्रमाण पत्र जारी करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें