दिवाली पर अतिथि शिक्षकों का निकला दिवाला
https://drive.google.com/file/d/1rYNSHJ8QVr4IBFLkV0zNYbhy5e6zi_QR/view?usp=drivesdk👆
Pdf yaha se download kare
संपूर्ण जानकारी pdf और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
अतिथि शिक्षकों से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए शास्त्री परिवार यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
*एम-शिक्षा मित्र आज रात 10 बजे अपडेट हो जाएगा....ट्रांसफर के आदेश जल्द तक जारी होंगे...जिसमे कुल 24,479 शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है,आवदेन की संख्या 43,118 है ,,जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है उनके आदेश एम-शिक्षा मित्र व पोर्टल के माध्यम से जल्द ही दिए जाएंगे,सर्वर डाउन होने व पोर्टल व एम-शिक्षा मित्र में अधिक लोड होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है.....लगातार ट्रांसफर के आदेश एक सप्ताह तक जारी होते रहेंगे...बाकी DEO,DDO के आई.डी. पासवर्ड में लगातार अपडेट लिस्ट जारी हो रही है...लगतार पोर्टल व एम-शिक्षा मित्र ओपन न करे पूरा सर्वर क्रैश हो रहा है...!!*
इन्दरसिंह परमार
@Indersinghsjp
विभागीय स्थानांतरण नीति के तहत
24,479 शिक्षकों को मिला मनचाहा स्थान । म.प्र.@schooledump ने दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को नई स्थानांतरण नीति 2022 के तहत अपने शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर 43,118 कुल पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे।
आज हजारो स्कूली #अतिथि_शिक्षक एक
साथ दीवाली के दिन बेरोजगार हुए तो उनके के लिए विपक्ष पार्टी के लोग भी कोई
कुछ बोल
नही रहे
कहा है आप पार्टी
कहा है कांग्रेस
सिर्फ चुनाव के समय हजारो लाखो वोट का समर्थन लेने के लिए ही अतिथि शिक्षक याद
आएंगे
या उनके लिए सरकार के खिलाफ कुछ
बोलेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें