नए - पुराने अतिथि शिक्षक नियमितीकरण - Madhya Pradesh Teachers News

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

नए - पुराने अतिथि शिक्षक नियमितीकरण

 नए - पुराने अतिथि शिक्षक नियमितीकरण



👆
वीडियो के लिए यहां क्लीक करें

👉 संपूर्ण जानकारी pdf में नीचे है।

😇😇मुख्यमंत्री के वादे को पूरा करने और महाराजा ज्योतिरादित्या सिंधिया को याद दिलाने अतिथिविद्वानों ने ग्वालियर में धरना किया प्रारंभ😇😇

मध्यप्रदेश के शासकीय महावियलयो में कार्यरत अतिथिविद्वानो ने अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर एवं मुख्यमंत्री के वादे को पूरा करने महाराजा ज्योतिरादित्या सिंधिया के अतिथिविद्वानो को नियमित करने के लिए सड़कों पर उतरने के वादे को याद दिलाने के लिए वीरांगनाओ की भूमि ग्वालियर के फूलबाग के गांधी पार्क मैं 27 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन, महाआंदोलन का शरुआत हो गई है। डॉ के पी रजक, प्रांतीय संयोजक अतिथिविद्वान नियमितीकरण, संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश ने जानकारी देते हुये बताया कि जिसके पहले दिन जबलपुर संभाग रीवा संभाग सागर संभागइंदौर सहित ग्वालियर संभाग से बड़ी संख्या मे अतिथिविद्वान ग्वालियर पहुँचे थे। आंदोलन में अतिथिविद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह भदौरिया, अतिथिविद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संयोजक डॉ के पी रजक वरिष्ट मार्गदर्शक सागर से डॉ अजब सिंह राजपूत, डॉ इंद्रेश द्विवेदी, डॉ कमलेश मिश्रा डॉ प्रशांत नामदेव, डॉ दिनेश चतुवेर्दी सहित प्रमुख सदस्य धरना में उपस्तिथ रहे। डॉ के पी रजक ने मध्यप्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयो में कार्यरत अतिथिविद्वानोसेग्वालियर आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।

👉 न्यूज की PDF download करने के लिए नीचे लिंक दी है 


👆
Pdf ke liye link par click kare 😇🥰




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad