स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग की फाइनल लिस्ट तैयार
4075 के लिए लिस्ट जारी, लेकिन दोनों विभागों में नाम रिपीट होने से कंफ्यूजन
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग आयोजित हो रही है। इस भर्ती के मामले में इन दोनों ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। दोनों विभागों में 4075 पदों पर चयनित शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल घोषित कर दिया है।
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 11 से 14 तक
उम्मीदवार नवंबर से 14 नवंबर तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व संभागीय स्तर पर संयुक्त संचालक के कार्यालय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए उम्मीदवारों जिलावार और तारीख के अनुसार लिस्ट जारी की गई है। उम्मीदवार को तय तारीख पर ही दस्तावेज कराने संबंधित कार्यालय में पहुंचना होगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद नियुक्ति आदेश जारी किए जा सकेंगे। वहीं उम्मीदवारों का कहना है कि इस बार भी यह भर्ती पूरी नहीं हो सकेगी क्योंकि, दोनों विभागों द्वारा जो चयन सूची जारी की है, उनमें उम्मीदवारों के नाम रिपीट हो रहे हैं। कई नाम दोनों विभागों की सूची में है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के तहत उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया अभी चल रही है। पिछले महीने ही इन दोनों विभागों में सेकंड काउंसलिंग के लिए विषयवार पदों का रोस्टर जारी किया गया था। इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2750 पदों पर और जनजातीय कार्य विभाग में उच्च माध्यमिक की 1325 पद भरे जाने हैं। जिन्होंने सेकंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने वालों की सूची में नाम शामिल किया गया है।
फर्स्ट काउंसलिंग के बाद भी बहुत नाम हुए थे रिपीट
पिछले साल फर्स्ट काउंसलिंग के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के संबंध में जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें भी कई नाम रिपीट थे। दोनों विभागों की सूची में नाम शामिल होने के कारण चयनित शिक्षकों को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। इस वजह से इनकी नियुक्ति में भी देरी हुई थी। चयनित अभ्यर्थी शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सूची में विसंगति दूर की जाए इसके बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए।
एक ही अभ्यर्थी का नाम बार-बार चयनित सूची में हो रहा सम्मिलित
चयनित नामों की पुनरावृत्ति रोकने पात्र अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में गुरुवार
को लोक शिक्षण संचालनालय के सामने शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षक भर्ती में चयनित सूची में नामों की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने एवं समय पर भर्ती को पूर्ण कराने के लिए प्रदर्शन किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें