अतिथि शिक्षकों की बड़ी खबरें
👉 13 से अतिथि शिक्षकों का विधायक निवास पर धरना
निवाड़ीआजाद अतिथि शिक्षक संघ का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन विघायक निवास पर किया जाएगा। आजाद अतिथि शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अनुपमा सूत्र कार ने बताया कि जिले के अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आगामी 13, 14, 15 नवंबर को विधायक निवास निवाड़ी मंडी मैदान में 3 दिवसीय आमरण अनशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को 15 वर्ष हो गए हैं। काम करते करते ना तो सरकार हमारी और ध्यान दे रही है और ना ही हमारे जनप्रतिनिधि
पिछले 8 वर्षों से निवाड़ी विधायक हमको आश्वासन दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री से मिलवाएगें। अभी 1 महीने का बोला था, 3 महीने निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि अतिथि शिक्षकों की पात्रता परीक्षा करवाएंगे, लेकिन वह भी नहीं करवाई गई और सभी मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना सब्जी मंडी प्रांगण विधायक निवास पर किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित होने की अपील की।
बिना डीएड-बीएड वाले भी बन सकेंगे अतिथि शिक्षक
मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 के लिए सीएम राइज स्कूलों में सह अकादमिक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। सह-अकादमिक पदों के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के कुल 10 तरह के पदों को भरा जाएगा।
ऐसे बेरोजगार युवा जिन्होंने कंप्यूटर नृत्य गायन संगीत करियर काउंसलर प्री प्राइमरी वादन आदि किसी व्यवसायिक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ है उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षक के पद पर भर्ती का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें