मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती की ताजा खबरें
👉 सीएम राइज स्कूलों में अब 'अतिथियों' से की जाएगी शिक्षकों की पूर्ति
स्कूल शिक्षा विभाग, आधा सत्र बीतने के बाद भी सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति नहीं कर पाया है। अब इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तैयारी है।
जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। सह-अकादमिक पदों पर भी अतिथियों को रखा जाएगा। प्रत्येक स्कूल में 10 तरह के पदों पर नियुक्ति होनी है। विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों में चयन परीक्षा के माध्यम से सह-अकादमिक पदों की पूर्ति हो चुकी है, उन पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाए।
👉 अगले हफ्ते से होगी शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ
राज्य में विषयवार टीचरों की पूर्ति करने के लिए अफसर दिन रात पसीना बहाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले सप्ताह से प्रारंभ हो रही है।
अधिकारियों का कहना है कि 10 नवंबर से संभावित शिक्षक भर्ती के पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। दो हजार 750 पदों की पूर्ति हेतु स्कूल शिक्षा विभाग में टीचरों की भर्ती होगी। जबकि 1325 पद ट्रायबल में भरे जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए निरंतर काम चला है। कोशिश यही है कि संभावित तिथि से ही दस्तावेजों का सत्यापन पूरी नियम प्रक्रिया के साथ हो।
👉 चयनित शिक्षकों के डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन 11 से 14 नवंबर तक ( शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग भर्ती)
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। दोनों विभागों में 4,075 पदों पर चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 11 से 14 नवंबर तक संबंधित जिले के डीईओ व संभागीय स्तर पर संयुक्त संचालक के कार्यालय में वेरिफिकेशन करा सकेंगे।
👉 कार्य अनुभव के आधार पर हो विभागीय पात्रता
पांदुर्णा।
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश शाखा पांढुर्णा ब्लॉक अध्यक्ष सीरपत पवार के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड को सौपा गया। जिसमे बताया की कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षको की विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आयोजित करे ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके। लगातार 14-15 वर्षो से अतिथि शिक्षक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर शासन को बेहतर परीक्षा परिणाम देकर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है । प्रदेश सरकार को स्थायित्व की मांग के विषय में बार बार अवगत कराने के बाद भी ठोस कदम इस ओर नही उठाए गए। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर रवि पाटिल, गजानन वानखड़े, प्रमोद तहकित, पंकज वाघाले, राजेश बागडे, विलास हनवतकर, विजेन्द्र बावने सुनील लिखारे के अलावा अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
- MJB


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें